दोस्ती यारी , Dosti Yaari , Hindi Poem

दोस्ती यारी ये है नही व्यापारी

एक दूसरे के लिए है जिम्मेदारी
तू गलती करे तो है कलाकारी
यही तो है अपना यारी

एक गलती तू ने किया
हम भी तेरे साथ खरे
एक लम्हा तू ने जिया
हम भी तेरे साथ जिए

मुसीबत हो तुम पर कोई
हम भी मुसीबत में पड़े
दोस्त दोस्ती के लिए
हम भी तेरे साथ मरे

दोस्ती में साथ निभाना है
तो दोस्त भी साथ निभाएगा
कभी गलती तू करेगा
दोस्त अपने सर इल्जाम ले लेगा

लेखक :- Shailendra Bihari 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ