फिर से एक बार
द कश्मीर फाइल्स के बाद
द केरला स्टोरी की सूरवात
हिंदू बेटी पर अत्याचार
केरला स्टोरी बन कर हुआ तैयार
हिंदू बेटी को दरिंदों ने सताया है
द केरला स्टोरी में यही बताया है
हिंदुस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार
आंख बंद कर के बैठे हैं सरकार
सुनो मां बहनों और बेटियों इक बार
द केरला स्टोरी देखना करो स्वीकार
देखो उस लड़कियों ने क्या गुनाह किए थे
राक्षस लोगों ने उसे क्या सिला दीए थे
उस बेटी की रह गई अधूरी सपना
उसे बचा न सका कोई अपना
सनातन धर्मियों पर हो रही अत्याचार
क्योंकि सनातनी एक जुट होकर चलना नहीं कर रहे स्वीकार
आओ भाई और बहनों आओ
एक दूसरे का साथ निभाओ
अपने सनातन धर्म को बचाओ
शैलेंद्र बिहारी को सपोर्ट करो
अत्याचारी को विरोध करो
सभी सनातनी एक जुट हो जाओ
![]() |
The Kerala Story |
लेखक : शैलेंद्र बिहारी
0 टिप्पणियाँ