Social media पर उठ रहे हाहाकार
क्योंकि मनीष कश्यप हुए गिरफ्तार
जनता कर रहे पुकार
फिर क्यूं नहीं सुन रहे सरकार
ये कैसा है देस का प्यार
मूर्ख बन रहे है सरकार
पढ़े लिखे पर लाठी चार्ज
जो उठा रहे जनता की आवाज
उस पर क्यों हो रहे FIR
सच को दिखाना जिसने किया स्वीकार
उसे ही जेल भेज रहे सरकार
अंग्रेज लूट कर चले गए सोना और तिजोरी
सरकार ही बढ़ा रहे चमचे और घूसखोरी
न जाने ऐसा क्यों कर रहे है सरकार
जनता को जनता से लडा कर बढ़ा रहे व्यापार
हर बातों में झूठ बोल रहे सरकार
जिसे पता नहीं नेताओं की भाषण देखो एक बार
मनीष भैया को रिहा करो सरकार
जन जन की यही पुकार
आप साथ दो या ना दो यार
हम लोगों की यही पुकार
अगला CM मनीष पत्रकार
Lekhak:- Shailendra Bihari
0 टिप्पणियाँ