मनीष कश्यप पर कविता | Hindi Kavita | Manish Kasyap Hindi Shayari & Kavita

फिर से एक बार मनीष कश्यप पर FIR

सन ऑफ बिहार पर नेताओं का वार

नेताओं के जिम्मेदारी निभाते सन ऑफ बिहारी
फिर से एक बार आर्मी के बेटा पर वार



कितनों के वो थे सहारा
फिर वही क्यों गया जेल बेचारा

मजदूरों का मशिया, बेरोजगारों की आवाज
फिर क्यों मनीष भैया पर हुआ FIR

स्टूडेंटों का  पावर बच्चों की सुपर स्टार
फिर मनीष भैया रोए क्यों यार


कितनों को न्याय किए और दिलाए
नेताओं को क्यों खटके सारे

न जाने कितनों को किया उधार
फिर भी मनीष कश्यप पर FIR

एक ही नारा एक ही जंग
कौन कौन है मनीष भैया के संग

लाइक्स कॉमेंट्स और शेयर का पावर दिखाए
क्रांतिकारी सोनिया कश्यप की साथ निभाए


Lekhak:- Shailendra Bihari 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ