फिर से एक बार मनीष कश्यप पर FIR
सन ऑफ बिहार पर नेताओं का वारनेताओं के जिम्मेदारी निभाते सन ऑफ बिहारी
फिर से एक बार आर्मी के बेटा पर वार
कितनों के वो थे सहारा
फिर वही क्यों गया जेल बेचारा
मजदूरों का मशिया, बेरोजगारों की आवाज
फिर क्यों मनीष भैया पर हुआ FIR
स्टूडेंटों का पावर बच्चों की सुपर स्टार
फिर मनीष भैया रोए क्यों यार
कितनों को न्याय किए और दिलाए
नेताओं को क्यों खटके सारे
न जाने कितनों को किया उधार
फिर भी मनीष कश्यप पर FIR
एक ही नारा एक ही जंग
कौन कौन है मनीष भैया के संग
लाइक्स कॉमेंट्स और शेयर का पावर दिखाए
क्रांतिकारी सोनिया कश्यप की साथ निभाए
Lekhak:- Shailendra Bihari
0 टिप्पणियाँ