श्रद्धा मदान को प्रेमी आफताब अमीन पूनावाला ने 35 टुकड़ो में काटकर, अलग अलग फेंक दिया।
दोनों मुंबई में काम के दौरान मिले थे, श्रद्धा के परिवार वालों ने रिश्ते का विरोध किया तो भागकर दिल्ली चले गए, महरौली में लीव-इन में रहने लगे। फिर जब श्रद्धा ने शादी का दबाव बनाया तो आफताब ने 18 मई को उसकी हत्या कर शव के 35 टुकड़े कर दिए और फ्रिज खरीदकर उसमें भर दिया। रोज रात 2 बजे वो एक टुकड़ा ठिकाने लगाने निकलता था। 18 दिनों में पूरी बॉडी ठिकाने लगा दिया था। लड़की की जब परिवारवालों से बातचीत बंद हो गयी और सोशल मीडिया पर अपडेट भी आने बंद हो गए तो उसके पिता ने दिल्ली जाकर पुलिस में शिकायत की। दिल्ली पुलिस ने पूरे कांड का रहस्योद्घाटन किया है। आफताब को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।
0 टिप्पणियाँ