बिहार में फिर से एक छोटी बच्ची ने अपने गाने के अंदाज से सबको हैरान कर दिया ।
अभी हमलोग सुपौल जिले के एक छोटी सी बच्ची के बारे में जानेंगे
जिसने अपने अंकल से शिवचर्चा सिख इतनी अच्छी गीत गाना शुरु किया।
कोई अश्लीलता फैलाती हुए वायरल होते तो, कोई अश्लीलता दिखाके ।
परंतु अभी भी बिहार की बेटी महान है जैसे
मैथिली ठाकुर, सोनम यादव जो अपने संकृति को अपनाते हुई गीत गाते है
वैसे ही बिहार में तरह तरह के लोग तरह तरह के गीत गाके वायरल होते है। ये बिहार की बेटी है जो इतना सुरीला गीत गाती है ।
जिसका नाम आरती कुमारी है जो अभी 9वी कक्षा में रहके इतनी गीत गाने के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं , तथा आरती कुमारी ने लगभग 25- 30 स्टेज शो कर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं ।
आरती कुमारी सिर्फ हिन्दी और मैथिली में ही गाके सोशल मीडिया पर छा गई।
I Support Bihar news Video 👇
https://fb.watch/k-5VN-ys3X/?mibextid=Nif5oz
0 टिप्पणियाँ