RAM क्या होता है ,RAM कितने प्रकार के होते है , RAM का कार्य क्या है, Mobile में इसका क्या उपयोग है तथा Computer में इसका क्या उपयोग है ।
इन सभी सवाल का जवाब नीचे आपको स्टेप बाई स्टेप मिलेंग। 👇👇
🖥️📱
• RAM ( Random Access Memory) : - कंप्यूटर में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला '"RAM'" ही है ।
• RAM एक स्पैस हैं, जहां डाटा लोड होता है और काम करता है ।
• RAM एक अस्थायी Memory है , अगर इसमें विद्युत की सप्लाई बंद हो जाती है तो इसमें संग्रहित डेटा खत्म हो जाती है ।
• RAM मुख्यतः 64 MB , 128 MB , 128 MB , 256 MB , 512 MB , 1GB , 2GB , 3GB , 4GB , 6GB , 8 GB , 12 GB , 16 GB , ............ आदि क्षमता में उपलब्ध हैं।
• RAM दो प्रकार के होते है ।
(i) Dynamic RAM (डायनैमिक रैम) :- इसके डेटा को बार बार रिफ्रेस करना होता है ।
(ii) Static RAM (स्टैटिक रैम) :-इसके डेटा को रिफ्रेश करने की आवश्यकता नहीं होती है तथा इसके गति डायनैमिक RAM से तेज होती है ।
Shailendra Bihari Blog
0 टिप्पणियाँ