हां चाचा बोलिए ।
चाचा : उसके चाचा जो बात कर रहे थे वो तो मान गए । उसके पापा अब जो करे ।
उसके पापा तो छोड़ो तुम्हारे पापा क्या कहेंगे । मुझे नहीं मालूम
मैं : चाचा कोई प्रयास कीजिए ना ।
चाचा : मेरे तरफ से तो पूरा प्रयास रहेंगे बांकी उनका मर्जी
मैं : आपका बात हो नहीं टालेंगे । आप अच्छी तरह से कहिएगा ।
चाचा : ठीक है जाओ आज शाम को बात करूंगा । तब बताऊंगा ।
मैं : ठीक है चाचा जी
( साक्षी की कॉल आ रही है। )
मैं : हां हेलो !
साक्षी : क्या खबर है।
मैं : अभी तो सब ठीक है। आज शाम में देखेंगे क्या परिणाम होता है।
साक्षी : भगवान करे अच्छा परिणाम हो ।
मैं : हां
साक्षी : साली से बात करोगे ।
मैं : ठीक है दो
राधा : हेलो !
मैं : हां हेलो !
राधा : जीजू नमस्ते !
मैं : नमस्ते ! क्या हाल है।
राधा : सब ठीक है। अपना बताइए ।
मैं : अपना भी तो जैसे तैसे चल ही रहा है । सब देख ही रही हो ।
राधा : नहीं तो ! हम कहां देखें ।
मैं : साक्षी नहीं बताती है।
राधा : नहीं
मैं : तब तो और ठीक है
राधा : क्यों आप हमें नहीं बताना चाहते ।
मैं : साक्षी से पूछ लो
राधा : वो हमें नहीं बताती बोले ना ।
मैं : बोलना जीजू बोले है बताने के लिए। तो बता देगी
राधा : नहीं बताएगी तो
मैं : वो हमारी बात नहीं टालती
राधा : ठीक है । कब आ रहे हो दीदी के पास
मैं : जब समय मिले आपकी दीदी की
राधा : वो हमेशा फ्री ही रहती है।
मैं : वो बोल रही थी घर का सारा काम हम ही संभालते है ।
राधा : झूठ बोली आपको
मैं : सच्ची
राधा : हां बाबा
वो कुछ भी नहीं काम करती उसे खाना बनाने भी नहीं आती
मैं : और आपको
राधा : मुझे आती है ।
मैं : उसे भी सीखा दो
राधा : क्यों
मैं : वैसे सीखी रहेगी तो अच्छा रहेगा ना शादी के बाद तो उसे बनाना ही पड़ेगा ।
राधा : तब भी नहीं बनाएगी वो पहले ही जिस लड़के से शादी करेगी वो उसे खाना बनाना आना चाहिए।
नहीं तो नही करेगी वो
मैं : मुझे तो नहीं आता है खाना बनाने ।
राधा : तब तो आप रिजेक्ट हो ।
मैं : आपको आती है ना
राधा : शादी मेरी हो रही है या दीदी की
मैं : आपके दीदी की
राधा : तो दीदी को खाना न बनानी आनी चाहिए।
मैं : शादी करूंगा आपकी दीदी से और आपको दहेज में मांग लेंगे पापा जी से
राधा : मुझे पाना इतना आसान नहीं
मैं : उतना मुश्किल भी नहीं
राधा : मैं पापा की परी हूं।
मैं : परी हो इसलिए तो उड़ा कर ले आऊंगा ।
राधा : ठीक देख लेंगे उराने वाला को भी ।
मैं : हम ही उड़ाएंगे देख लो अच्छी तरह से
राधा : दीदी देखो क्या बोल रहे है ।
साक्षी : क्या बोल दिए ।
मैं : उसी से पूछ लो
साक्षी : क्या बोली
राधा : बोले दहेज में लेंगे आपको ।
साक्षी : तो क्या हुआ तुम मेरे साथ मेरे ससुराल नहीं जा सकती है ।
राधा : हां जा सकती
साक्षी : वही तो बोल रहे है।
राधा : वो दहेज बोल रहे है।
साक्षी : तो क्या हूं।
मैं : ठीक है तुम्हे नहीं लेंगे दहेज में
अब खुश हो।
राधा : नहीं जाऊंगी ।
मैं : हम रहने ही नहीं देंगे ।
साक्षी : ठीक है आप दोनों लड़ाई मत कीजिए ।
मैं : राधा कर रही है।
राधा : जीजू कर रहे है ।
साक्षी : तुम दोनों कर रहे हो ।
ठीक है मैं रखती हूं शाम में करूंगी ।
मैं : ठीक है।
0 टिप्पणियाँ