साक्षी : हेलो !
मैं : हां हेलो
साक्षी : कहां हो आप अभी
मैं : घर पर हूं ।
साक्षी : मैं घूमने आई हुं।
मैं : और कौन सब हो
साक्षी : राधा और दीपिका
मैं : दीपिका कौन
साक्षी : चाचा की लड़की
मैं : आपके पास ही है ।
साक्षी : हां
मैं : मतलब सबको धीरे धीरे बता रही हो
साक्षी : इन सब से को खतरा नहीं
मैं : जो मर्जी आपकी
साक्षी : हमेशा गुस्से में क्यों रहते हो
मैं : कहां हूं मैं गुस्सा
मैं तो बहुत खुस महसूस कर रहा हूं।
साक्षी : अंदर ही अंदर आप हमसे गुस्सा लगता है गुस्सा हो
मैं : तो कॉल काट दूं
साक्षी : नहीं क्यों
मैं : मैं गुस्सा हूं ना इसलिए ।
साक्षी : क्यों हो गुस्सा
मैं : मुझे क्या मालूम ये सब तो आपको पता है।
साक्षी : मुझे कैसे पता चलेगा ।
मैं : अभी तो बोली आप गुस्सा हो
साक्षी : मुझे नहीं पता आप क्या बोल रहे हो ।।
मैं : राधा को फोन दो
साक्षी : क्यों मेरे से मन भर गया।
मैं : फिर कभी ऐसा बात नहीं करना
मेरा पहली भी तू ही है और अंतिम भी
साक्षी : मैं बस मजाक कर रही थी।
मैं : मजाक में ऐसा शब्द नहीं ।
साक्षी : ठीक है मुझे माफ कर दो।
मैं : माफी की कोई बात नहीं बस ऐसे शब्द मजाक में भी नहीं होना चाहिए। हमने प्यार किया है कोई मजाक नहीं ।
साक्षी : हां
मैं : चलो ठीक है। बुरा लगा हो तो माफ कर देना ।
साक्षी : नहीं बुरा लगा मेरा और आपके लिए प्यार बढ़ गया ।
ठीक है मैं राधा को कॉल देती हुं।
मैं : नहीं छोड़ो
साक्षी : अब क्या हुआ।
मैं : कुछ नहीं मुझे थोड़ा काम है।
साक्षी : कोई काम नहीं है।
मैं : है यार
साक्षी : आपको मेरी कसम
मैं : छोटी छोटी बातों पर कसम मत खाओ आपको अपने से प्यार नहीं लेकिन मुझे आपसे बहुत प्यार है । मेरे प्यार के लिए आप अपनी कसम मत खाओ ।
ठीक है दो राधा को ।
साक्षी : ठीक है।
राधा
राधा : हां
साक्षी : फोन लो
राधा : कौन है जीजू
साक्षी : देख तो सही
राधा : हेलो
मैं : हां हेलो
राधा : सुबह के लड़ाई से मन नहीं भरा
मैं : नहीं जी
राधा : लड़ाई आपको अच्छा लगता है।
मैं : हां जी
राधा : अच्छा एक बात बताइए आप दिनों के बीच कुछ हुआ है । अभी
मैं : क्या हुआ सो
राधा : दीदी थोड़ा दुखी दिख रही है ।
मैं : पूछो ना क्या हुआ।
राधा : वो एकेली थोड़ा दूर बैठी है।
आप ही बोलो ना क्या हुआ।
मैं : मैं तो बस यही बोले उसे की राधा बहुत अच्छी और प्यारी है। अगर आप बोलो तो मैं उनसे ही शादी कर लूंगा ।
यही बात पर वो बोली ठीक है आप राधा से ही बात कीजिए ।
आप ही बोलो क्या मैने कुछ गलत बोला
राधा : देखिए आप दोनों के प्यार पर मुझे पूरा भरोसा है ।
सही बात क्या है वो बताइए ।
मैं : ठीक है आप उन्हें कॉल दो उससे पूछ कर बताता हूं आपको
राधा : तब रहने दीजिए ।
आपको शाली से कुछ मतलब ही नहीं है क्यों की आपके होने वाली बीवी ही बहुत खूबसूरत है।
मैं : बीवी कितना भी खूबसूरत हो साली में कुछ और ही मजा है।
राधा : क्या मजा है साली में
मैं : बहुत मजा है ।
राधा : लेकिन आपको कुछ नहीं
मैं : ठीक है जब आऊंगा तब बताऊंगा ।
रखता हूं अभी
राधा : क्यों डर गए ।
मैं : हां यार बहुत डर गया हूं।
अब रखता हूं
राधा : ठीक है। डरपोक
Shailendra Bihari
0 टिप्पणियाँ