चल राही , Chal Rahi , Hindi Short Poem , Motivational Poem | हिंदी कविता

चल राही राह पर
भटक न जाना कहीं गुमराह पर

जिंदगी की राह बहुत बड़ा
तुम्हे चलना है अब क्यों खरा

चलता बन अब ना कर देर
तुम्हे चलना है मंजिल के फेर

मंजिल न ही आगे न पीछे
मेहनती को मंजिल अपने आप खींचे


लेखक : शैलेंद्र बिहारी 


Shailendra Bihari Kavita 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ