माँ के बिन जीवन रीता है

 माँ ग्रंथों में गीता है

त्याग में माँ सीता है

ममता में माँ यशोदा है,

सहनशीलता में देवकी कौशल्या है,

महानता में अनुसुइया है,

माँ भावों की पूजा है

माँ तो पावन पुनिता है

हृदय में अमृतधारा लिए

माँ कलकल बहती ममता है,

माँ के बिन जीवन रीता है!

Happy Mother's Day🙏


श्वेता 🙏


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ