Love Vs Jindagi | प्यार VS जिंदगी | हिंदी कविता, Shailendra Bihari Kavita

मत करना मोहब्बत ऐ मेरे दोस्त ये दुनियां जुदा देगी

सब गलती उसकी पर वो तेरे सर थमा देगी


दिल टूट जायेगी जब बोले तेरे लिए ये काम किया

तू टूट जायेगा अंदर से लगता उसने जीवन दान दिया 


जब प्यार नया होगा वो जीवन तुम्हे दिखा देगी 

धीरे धीरे फिर न जाने क्यों नजरे तुमसे छिपा लेगी


बोलेगी नजरे छुपाई इसलिए जिससे तेरी भला हो 

पर ये ना सोचे वो ये भला तुम पर जला हो 


तू बिखरेगा किसी राहों में

वो हंसती हंसती चली जायेगी किसी के बाहों में




इसलिए

प्यार मोहब्बत सब धोखा है

पढ़ाई कर लो बस एक मौका है


नहीं तो खाने में सिर्फ भात, दाल और चोखा है

मेहनत करने से क्या किसी ने रोका है

अपनी मेहनत अपनी जंग

भूल से भी करना मत घमंड


ये जिंदगी ना रहेगी हरदम

सब अपने अपनों में मलंग 


लेखक :- Shailendra Bihari 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ