कुछ दिन पहले एक ऐसा पत्रकार आया , हिंदी कविता । Hindi Kavita | Manish Kasyap- Son of Bihar

 कुछ दिन पहले एक ऐसा पत्रकार आया

सबके दिलों और कण कण में छाया

सचाई को साथ निभाया
गलत को गलत बताया
माकारों को दूर भगाया
कइयों को इंसाफ दिलाया

अपना घर न बनाकर
दूसरों को अन्यदान कराया



गरिबों को कम्बल देकर अच्छी नींद सुलाया
विद्यार्थी को सपोर्ट करके सरकार पर उंगली उठाया
कई बेरोजगार को रोजगार दिलाया
सच्चे आदमी को बुराई के चंगुल से छुड़ाया

राज्य राज्य में जाकर विडियो बनाया
सच्चाई के पक्ष लेकर सबको दिखाया

सच को सामना करके की ताकत सब में जगाया
घूसखोर लोगों को उसने जेल पहुंचाया
सब मिलकर एक ऐसा चक्रव्यूह रचाया
मनीष भैया पर FIR करवाया
2000 पुलिस फोर्स उसके घर भेजवाया
कुर्ती जब्ती का नोटिस सुनाया

मनीष भैया ने अपना आत्मसमर्पण कराया
पुलिस ने हथकड़ी लगाया
मनीष भईया को जेल पहुंचाया

23 मार्च को बिहार बंद कराएंगे
शांति पूर्वक आंदोलन कराएंगे
मनीष भैया को जेल से छुड़ाएंगे
फिर से ब्रांड बिहार के मुहिम चलाएंगे
अपना देश को बचाएंगे

Lekhak:- Shailendra Bihari 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ