दोस्ती यारी ये है नही व्यापारी
एक दूसरे के लिए है जिम्मेदारी
तू गलती करे तो है कलाकारी
यही तो है अपना यारी
एक गलती तू ने किया
हम भी तेरे साथ खरे
एक लम्हा तू ने जिया
हम भी तेरे साथ जिए
मुसीबत हो तुम पर कोई
हम भी मुसीबत में पड़े
दोस्त दोस्ती के लिए
हम भी तेरे साथ मरे
दोस्ती में साथ निभाना है
तो दोस्त भी साथ निभाएगा
कभी गलती तू करेगा
दोस्त अपने सर इल्जाम ले लेगा
लेखक :- Shailendra Bihari
0 टिप्पणियाँ